झारखंड में जमशेदपुर के एक परिवार के भाई-बहन ने लॉकडाउन में कसरत करने वाली साइकिल से जुगाड़ कर आटा चक्की बना दी. अब पूरे परिवार वाले कसरत के साथ-साथ गेहूं भी पीस लेते हैं. लॉकडाउन की वजह से लोग जिम नहीं जा सकते थे और घर पर बैठे-बैठे लोगों का वजन भी बढ़ रहा था. जिसको देखते हुए एक बहन और इंजीनियर भाई ने मिलकर साइकिल का अनूठा प्रयोग किया है.
India news, live news, today news, breaking news, latest news
Comments
Post a Comment