गुरुवार को कारोबार चौथे दिन बीएसई 646.40 अंक ऊपर 38,840.32 पर और निफ्टी 175 अंक बढ़त के साथ 11,453 पर बंद हुआ। एसबीआई का शेयर 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सरकारी बैंकों में भी खरीदारी बढ़ी है। इससे पहले सुबह बीएसई 322.96 अंक ऊपर 38,516.88 पर और निफ्टी 85.3 अंक ऊपर 11,363.30 पर खुला।
Comments
Post a Comment