Skip to main content

करीब आ रही है Income Tax Return दाखिल करने की आखिरी तारीख, इन योजनाओं में निवेश कर पा सकते हैं छूट

Income Tax Saving optionsअगर आप इस आखिरी समय में टैक्स बचाने का सोच रहे हैं तो टैक्स सेविंग बैंक एफडी में भी निवेश कर सकते हैं।...


बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू हो जाने के चलते भारत सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को 30 जून तक बढ़ाकर करदाताओं को बड़ी राहत प्रदान की थी। अब इस अंतिम तिथि में सिर्फ 11 दिन और बचे हैं। अब अगर आप टैक्स में छूट चाहते हैं, तो आपके पास कहीं निवेश करने का यह अंतिम मौका होगा। आज हम आपको कुछ ऑनलाइन टैक्स सेविंग निवेश विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के अंतर्गत आयकर में छूट प्राप्त की जा सकती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

पीपीएफ में निवेश करके भी आयकर में छूट प्राप्त की जा सकती है। भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे सभी बड़े बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं। निवेशक ऑनलाइन माध्यम से ही अपने बैंक अकाउंट से पैसा पीपीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। निवेशक पीपीएफ अकाउंट स्टेटमेंट जनरेट कर सकते हैं और टैक्स सेविंग के लिए उसे इन्वेस्टमेंट प्रूफ के रूप में जमा करा सकते हैं। निवेशक पीपीएफ अकाउंट में एक साल में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

टैक्स सेविंग बैंक एफडी

अगर आप इस आखिरी समय में टैक्स बचाने का सोच रहे हैं, तो टैक्स सेविंग बैंक एफडी में भी निवेश कर सकते हैं। यह पांच साल की लॉक-इन अवधि के साथ आती है। यह एफडी इस समय 5.50 से 6 फीसद तक रिटर्न की पेशकश कर रही है। इस एफडी से प्राप्त ब्याज आय कर योग्य होती है।

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)

टैक्स सेविंग के लिए एनपीएस टियर-1 अकाउंट को ऑनलाइन भी खुलवाया जा सकता है। ग्राहक अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के माध्यम से एनपीएस अकाउंट खुलवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान बैंक द्वारा आपकी केवाईसी वेरिफिकेशन पूरी कर ली जाएगी। अकाउंट खुल जाने के बाद निवेशक इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

SSC: सब-इंस्पेक्टर के 1,564 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल

SSC Bharti 2020: एसएससी सब-इंस्पेक्टर के 1,564 पदों पर भर्तियां करने वाला है। इन पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। SSC: सब-इंस्पेक्टर के 1,564 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल

NLS के पूर्व छात्रों की टीम ने उठाया जिम्मा, बेंगलुरु में 180 प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से रायपुर भेजा

लॉकडाउन के कारण बेंगलुरु में फंसे 180 प्रवासी मजदूरों को नेशनल लॉ स्कूल (National Law School) के पूर्व छात्रों और कुछ दूसरे लोगों ने मिलकर प्लेन से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेजा.

Birthday Special: योगी आदित्यनाथ, 10 बातों में जानिए संन्यासी से सीएम बनने की कहानी

सीएम योगी आदित्यनाथ, हिंदुत्व की राजनीति के इस समय फायर ब्रांड नेता हैं. 22 साल की उम्र में जब अजय सिंह बिष्ट यानी योगी अदित्यनाथ ने संन्यास का फैसला लिया तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह एक दिन देश की राजनीति के इतने अहम चेहरा बन जाएंगे.